महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ हर महीने वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद अनिल देश्मुख ने अपना इस्तिफा दे दिया था. पहले खबर आई कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री गृह्मंत्रालय अपने पास रखने का मन बना रहए है लेकिन अब महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री का चयन हो चुका हैं आइये जानते है अब कौन है महाराष्ट्र के नए गृह्मंत्री
अब अनिल देशमुख की जगह पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिलीप वलसे पाटिल महाराष्ट्र के अगले गृह मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को देशमुक का इस्तीफा सौंपते हुए ये अवगत कराया है कि दिलीप वलसे पाटिल बतौर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
कौन है ये दिलीप वलसे
दिलीप वलसे पाटिल एनसीपी के बड़े नेता हैं और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के काफी करीबी माने जाते हैं. पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शरद पवार के पीए के रूप में की थी. दिलीप पाटिल के पास महाराष्ट्र की राजनीति में लंबा अनुभव है. वे 6 बार महाराष्ट्र की अंबेगांव विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. दिलीप पाटिल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के किशनराव को अंबेगांव सीट से हराकर की थी.