अजीम मंसूरी को कौन नहीं जनता , सवा दो फीट के अजीम मंसूरी अचानक सोशल मीडिया पर उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब करीब डेढ़ महीने पहले अपनी शादी की गुहार लगाने वह शामली कोतवाली और महिला थाना पहुंच गए , और इस बार फिर वो चर्चा का विषय बन गए है वजह है की उनकी तस्वीर जो इंसास रायफल के साथ वायरल होरही है कैराना कोतवाल प्रेमवीर सिंह राणा इस वायरल फोटो की गंभीरता से जांच में जुटे हैं, वहीं अजीम का कहना है कि साल 2003 में कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा मे तैनात PAC के एक जवान की दुकान पर ड्यूटी के दौरान चाय पीने के लिए बैठ गए थे तथा अजीम की हाइट को देखकर जवान ने अपनी इंसास राइफल अजीम मंसूरी के हाथ में देकर मोबाइल से फोटो खींच ली जो अब वायरल होरही है अजीम मंसूरी के छोटे भाई मोहम्मद नईम का कहना है कि उनके बड़े भाई अजीम का दिमाग थोड़ा कम काम करता है उसे कोई भी कुछ बोल देता है और वो उसे कर लेते है मंध बुद्धि की वजह से वो किसी के साथ भी गाली गलौज भी कर लेता है. इसी के चलते उसने राइफल के साथ अपनी फोटो वायरल कर दी है
इंसास राइफल के साथ अजीम मंसूरी की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शनिवार को पुलिस ने अजीम को पूछताछ के लिए कोतवाली ठाणे बुलाया और प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का कहना है कि तस्वीर काफी पुरानी लग रही है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सख्त हिदायत के साथ अंसारी को छोड़ दिया है आपको बता दे इंसास रायफल का इस्तेमाल सिर्फ पोलिस वाले ही कर सकते आम लोगों के लिए ये प्रतिबंधित है