राष्ट्रीय राजधानी संत नगर इलाके में दीपावली के दिन एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाने वाले वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस वीडियो के सामने आने के बाद बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर प्रात्मीकि दर्ज कर ली है।
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है। उसे संत नगर स्थित दुकान के कर्मचारियों से यह कहते सुना जा सकता है कि यह हिन्दुओं का एरिया है। दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर ये शख्स मुस्लिम दुकानदार को अभद्र गालिया भी दे रहा है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में सूर्यवंशी को दुकान के लोगों को यह चेतावनी देते हुए सुना गया कि किसी त्योहार पर दुकान नहीं खोलें। वो ये भी कहता है कि अगर दूकान नहीं बंद की गई तो आग लग जाएगी। इसके बाद दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो गुरुवार की रात नौ बजे के करीब रिकॉर्ड कर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
इस वीडियो को कांग्रेस नेता अली मेहंदी ने शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यह दिल्ली के संत नगर का विडीओ है जहाँ एक घटिया मानसिकता का आदमी धर्म के नाम पर गालियाँ दे रहा है और खाने की दुकान जबरन बंद करा रहा है! यह दिल्ली में क्या हो रहा है दिल्ली पुलिस।”
हालाँकि मामले पर ध्यान देते हुई पुलिस ने तथ्यों की पुष्टि करने के बाद बुराड़ी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295A (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।