
कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ कुछ दिन पहले ही ऑफ एयर हुआ हैं. मेकर्स इस शो को नई एनर्जी और फॉर्मेट के साथ लेन वाले हैँ. इस शो को लेकर कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो पर एक बार फिर सुनील ग्रोवर की वापसी होने जा रही है.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई सुलह
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ सलमान खान ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करा दिया हैं. सलमान की सुनील के साथ अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए शो के प्रोड्यूसर होने के नाते वो चाहते हैं कि कॉमेडिन फिर से शो में कमबैक करें. मेकर्स भी सुनील को फिर से वापस बुलाने के लिए मेहनत करने में लगे हुए हैं. अब देखना ये होगा कि सुनील क्या फैसला लेंगे? और सलमान की मेहनत सफल हो पाती है या नहीं. लेकिन सुनील ग्रोवर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.
बता दे कि करीब दो साल पहले कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. कपिल ने बाद में उनसे बहुत माफी मांगी थी और मनाने की कोशिश की थी. लेकिन सुनील नहीं माने थे.
अब अगर ये खबर सही साबित होती है कि सलमान खान दोनों को एक बार फिर साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं तो दर्शक जल्द सुनील और कपिल को फिर से साथ देखेंगे.
कपिल बने दूसरी बार पापा
बता दे, की कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी हैं. कपिल ने अपने घर में बेबी बॉय का स्वागत किया है. कपिल इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक़्त बिता रहे हैं. रिपोर्ट की मने तो मेकर्स लगभग तीन महीने बाद शो को ऑन एयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं.