अंतरराष्ट्रीय अपराधी चार्ल्स शोभराज (Charles Shobhraj) के अपराध के ऐसे किस्से हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की रूह तक कांप उठती है. चार्ल्स शोभराज के पिता भारतीय मूल के थे, जबकि उसकी मां वियतनामी थीं. वह काफी तेज और चालाक है. उसने करीब 10 विदेशी लोगों की हत्या की है. इतना ही नहीं, वह कानून भी बहुत अच्छे से जानता है, इसलिए वह गिरफ्तार होने के बाद हर दांव-पेच खेलता था. गिरफ्तारी से पहले वह हत्या के अलावा कार चोरी जैसे मामलों में भी शामिल रहा था. उसे बिकिनी किलर के नाम से भी जाना जाता है.
हाल ही में चार्ल्स सोबराज का इंटरव्यू का सामने आया है पर हैरानी की बात ये है की जेल में बंद चार्ल्स ने ये इंटरव्यू दिया कैसे
नेपाल के गृह मंत्रालय का कहना है कि किसी कैदी का मीडिया को इंटरव्यू देना गैरकानूनी है. वहीं सेंट्रल जेल की जेलर ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि शोभराज ने अपने रिस्तेदारो ,परिवार या मित्रों को बुला के इंटरव्यू रिकॉर्ड किया हो जेलर का ये भी दावा है कि जेल में फ्रांसीसी भाषा के अनुवादक की कमी के कारण भी ऐसी समस्या हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि शोभराज ने फ्रेंच और अंग्रेजी की मिलीजुली भाषा का इस्तेमाल कया है ,नेपाल के कानून के अनुसार ७० साल के ज्यादा उम्र के कैदियों को उनके अच्छे अकारण के लिए रिहा करदिया जता है FRANCH के चार्ल्स का कहना है की ये कानून विदेशियों पे भी लागु होना चाहिए कई बार इसके लिए कई बार याचिका भी दायर कर चुके है अब ये जान ना दिलचस्प होगा की उन्होंने जेल में बंद होने के बाद इंटरव्यू दिया कैसे [पुलिस प्रसाशन को इसके लिए 10 दिन का वक़्त भी दिया गया है