चेहरे फिल्म का पोस्टर सामने आ गया हैं. अमिताभ बच्चन , इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती की फिल्म ‘चेहरे’ का, नया पोस्टर सामने आ गया है, लेकिन ये क्या, इस पोस्टर में रिया चक्रवर्ती नजर ही नहीं आ रही हैं. सामने आए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, अनू कपूर और रघुबीर यादव नजर आ रहे हैं. बस कोई नहीं दिख रहा तो वो हैं रिया चक्रवर्ती. इस फिल्म में लेट एक्टर सुशांत सिंह की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को भी कास्ट किया गया था. लेकिन पहले पोस्टर में न तो उनका चेहरा है न ही कहीं उन्हें टैग किया गया है. रिया ने खुद साल 2019 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थे लेकिन सुशांत की मौत के बाद बड़े विवादों में फंस गई थीं. यहां तक कि एनीसीबी, सीबाआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही थीं. ड्रग्स के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
T 3823 #Chehre se bada koi naqaab nahi hota!Uncover the real #Chehre, much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April2021#FaceTheGame @emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/qsjQKYvJb5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2021
वहीं लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं अब रिया चक्रवर्ती को फिल्म से निकाल तो नहीं दिया गया. ऐसे में ये सवाल भी पैदा होना लाजमी है कि रिया फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं.
पोस्टर रिलीज़ के बाद से ट्विटर यूजर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि रिया का करियर अब खत्म है. एक यूजर ने लिखा ‘रूमी जाफरी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनाने की बात कही थी. लेकिन क्या जान बूझकर दिखाया नहीं जा रहा? रिया चक्रवर्ती को जनता की नाराजगी दिख चुकी है. रूमी जाफरी हो या बॉलीवुड में कोई और जिसने भी इस लड़की के साथ पिक्चर बनाई तो सुपर फ्लॉप पिक्चर होगी.
Arre sir! Rhea Chakroborty ka chehra dikhaaya hi nahin!! 😆
— Steve (@SteveUnknown) February 23, 2021
Humka ullu banaavat ho, ke?!
Ab nahin bante!
The faces have ALREADY been uncovered since June 2020 – including yours, so do us a favour & stop playing tricks. Iss umar mein shobha nahin deta.
We’re NOT stupid. Thanks!
सोशल मीडिया यूजर का यह भी कहना है कि ऑडियंस का गुस्सा न झेलना पड़े इसलिए मेकर्स ने ‘चेहरे’ फिल्म में रिया चक्रबोर्ती की जगह क्रिस्टल डिसूज़ा को कास्ट कर लिया है. अब रिया के पोस्टर में न होने की वजह क्या है, क्या सच में रिहा को फिल्म से निकल दिया गया है या फिर सिर्फ पोस्टर से दूर रखा गया है. इस बारे में किसी तरह का कोई जानकारी नहीं मिली है. जैसे ही पता चलता है हम आपको इस बारे में ज़रूर बताएंगे.
वैसे इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं. फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी पहली बार स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएँगे.