बीते 4 साल से बांग्लादेश में बंद राजेन्द्र रविदास 2 मार्च को अपने देश वापस लौटेंगे. मानवाधिकारी कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर के लगातार प्रयासों के वजह से यह मुमकिन हो सकेगा. जब राजेन्द्र वापस अपने वतन लौटेंगे तब विशाल के साथ पुलिस और राजेंद्र का फॅमिली उनके साथ मौजूद रहेगी. दरअसल राजेन्द्र रोज़गार को खोजते हुए दिल्ली और फिर वहां से पश्चिम बंगाल पहुंच गए थे. जिसके बाद बांग्लादेश की सीमा में बंगा पिपरा पुलिस ने राजेन्द्र पकड़कर मुर्शीदाबाद जेल भेज दिया था.
राजेन्द्र रविदास भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव के रहने वाले हैं. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष होगी. अपनी परिवार की तंगहाली दूर करने के लिए साल 2017 में राजेन्द्र दिल्ली गया था लेकिन वह तंगहाली दूर न कर सका.
रिपोर्ट के मुताबिक राजेन्द्र मानसिक रोगी है और अनुसूचित जाति के एक बहूत ही गरीब परिवार से आता है. जिसकी वजह से इस मामले को कोई हाई प्रोफाइल की तरह नहीं देखा गया. इसलिए राजेन्द्र रविप्रसाद को 4 साल बांग्लादेश में बिताना पड़ा.