केरल में एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए है. केरल के थालासरी, गुरुवयुर और देवीकुलम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द क दिया गया. नामांकन रद्द होने के बाद इसके खिलाफ एनडीए के प्रत्याशीयो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हैं. जिसको लेकर कोर्ट रविवार 2 बजे विशेष सुनवाई करेगा. वही सीपीएम ने इसे कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत बताया है. वैसे आपको बता दे कि केरल 6 अप्रैल को मतदान होने हैं.
वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से बात करते हुए उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में मार्शल आर्ट की एक बुनियादी जानकारी भी दी.
Women in India have to get strength from inside. For that to happen you must understand the way that you are being pushed, understand the forces that are hurting you, and then position yourself properly.: Shri @RahulGandhi#SwagathamRahulGandhi pic.twitter.com/UqvD7tCtUf
— Congress (@INCIndia) March 22, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं आपको एक सीक्रेट बताऊंगा जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे, महिलाएं पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली हैं. कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक जब एक छात्रा ने राहुल गांधी को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्मरक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को मार्शल आर्ट के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं. राहुल ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की कुछ तकनीक दिखाई उसके बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा.
I'll tell you a secret that men will never tell you, women are much more powerful than men.
— Congress (@INCIndia) March 22, 2021
Shri @RahulGandhi teaches the students of St. Theresa College some principles of Aikido. #SwagathamRahulGandhi pic.twitter.com/bvWqXb1RPs
उन्होंने कहा, ‘समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता जो आप करना चाहती हैं. यह आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है. और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा.