देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके चलते PM नरेंद्र मोदी आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ करेंगे बैठक. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की प्रगति के विषय में और कोरोना के बढ़ते मामलो पर चर्चा करेंगे. खबर ये है की उत्तर प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ असम चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस बैठक का हिस्सा नहीं बन सकेंगीं, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल भी इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे.
तेज़ी से बढ़ते हुए मामलो के कारण महाराष्ट्र के बाद अब नागपुर में भी lockdown हो गया है. उसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में lockdown होने की बात सामने आयी है और पंजाब और केरल में भी कोरोना मामलो में काफी उछाल है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटो में 28,903 मामले सामने आये हैं. इसके हिसाब से देश में अब कोविद के 11,438,734 मामले खुलके सामने आ चुके हैं.
ऐसे में मुद्दे की बात ये है की इस बैठक में पस्चिम बंगाल की सी एम ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी. सूत्रों की माने तो चुनावी कार्यक्रमों के चलते ममता इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. सवाल यहाँ ये उठता है की देश में कोरोना के बढ़ते मामलो से ज़्यादा क्या वोटो की फ़िक्र है? ममता बनर्जी अक्सर ही बीजेपी एवं नरेंद्र मोदी पर खुले आम ताने कस्ती हुई पायी जाती हैं. राज्य में चुनावी अभियान तेज़ी से चल रहा है , इसी बीच ममता बनर्जी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. 10 मार्च को नंदी ग्राम सीट से नामांकन करने के बाद वो चोटिल हो गयीं थीं. इसके बावजूद उनका चुनावी कार्यक्रम थमा नहीं. 15 तारीख से ममता लगातार रैलियां कर रहीं हैं.