हाइवे निर्माण कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की आरोपी आरएएस अफसर और तत्कालीन बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को आखिर बुधवार को जमानत मिल गई। राजस्थान हाईकोर्ट ने पिंकी मीणा ने 16 फरवरी को अपनी शादी का हवाला देते हुये अंतरिम जमानत की याचिका लगाई थी

हाइवे निर्माण कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की आरोपी आरएएस अफसर और तत्कालीन बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को आखिर बुधवार को जमानत मिल गई। राजस्थान हाईकोर्ट ने पिंकी मीणा ने 16 फरवरी को अपनी शादी का हवाला देते हुये अंतरिम जमानत की याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पिंकी मीणा को राहत प्रदान करते हुये जमानत याचिका मंजूर की है लेकिन शादी के बाद आगामी 21 फरवरी को फिर से सरेंडर करने के आदेश दिये हैं।
अंतरिम जमानत मंजूर होने के बाद पिंकी मीणा को अब 10 फरवरी को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गयाI। पिंकी मीणा काफी समय से जमानत के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन उनको जमानत नहीं मिली थी। 21 जनवरी को एसीबी कोर्ट प्रथम ने पिंकी मीणा को जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। उसके बाद पिंकी मीणा जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची थी। हाई कोर्ट को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में उसने कहा कि 16 फरवरी को उसकी शादी है इसके लिए 12 फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इस याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने पिंकी मीणा को अंतरिम जमानत दे दी लेकिन कोर्ट की शर्त के मुताबिक पिंकी मीणा को शादी के बाद आगामी 21 फरवरी को सरेंडर करना होगा। 22 फरवरी को फिर से इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी।
21 फरवरी को फिर जाना होगा जेल
आपको बता दें कि जयपुर के चिथवाड़ी गांव निवासी आरएएस पिंकी मीणा की शादी दौसा के बसवा निवासी नरेंद्र के साथ होने जा रही है। वैलेंटाइन डे के दिन पिंकी मीणा का लगन टीका का कार्यक्रम भी हो चुका है। अब 16 फरवरी को पिंकी सात फेरे लेंगी। RAS पिंकी मीणा की शादी सीकर रोड़ स्थित राजावास के अनंतम सफारी नामक मैरिज गार्डन में होगी। शादी के बाद पिंकी मीणा की अपने ससुराल के लिए विदाई होगी, लेकिन 21 फरवरी को एक बार फिर पिंकी मीणा को अपने परिजनों से जुदाई करनी पड़ेगी और जेल में सरेंडर करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि 13 जनवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत के डिमांड में एसडीएम पिंकी मीणा को जयपुर एसीबी ने गिरफ्तार किया था। वहीं उनके साथ दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए थे। इधर, ब्यूरो की कार्रवाई के बाद से ही दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था।

शादी के कार्ड में दो अच्छे संदेश
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार मामले की आरोपी आरएएस पिंकी मीणा की शादी के कार्ड में दो अच्छे संदेश मिले है। कार्ड में पहला संदेश दिया गया है “2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए”। इसी कार्ड में व्यर्थ खाना नहीं जाए इसके लिए भी एक संदेश दिया गया है। शादी के कार्ड में लिखा गया है कि “इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए , ना की नाली में ।