हास्य कलाकार और एक्टर वीर दास अपनी एक कविता को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए खूब खरी-खोटी सुना रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें विदेश में जाकर भारत का अपमान करने वाला बता रहे हैं। उन्हें गद्दा बता रहे हैं। इसकी वजह है वीर दस की पोएट्री जिसमे उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं है जो चुबने वाली हैं, पर सच है ! उनकी इस कविता का नाम है आई कम फ्रॉम ट्व इंडियंस ! यानि के मई दो तरह के इंडिया से आता हूँ। दास दस फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके परफॉरमेंस का हिस्सा था।
छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के दोहरे चरित्र के बारे में बात की और कोविड-19 महामारी, बलात्कार जैसी की घटनाओं और कॉमेडियंस के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान आंदोलन जैसे मुद्दों का जिक्र किया। ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप साझा की जा रही थी, खास तौर पर उस हिस्से की जिसमें दास ने कहा था, ‘‘मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQi 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहाँ सबसे ज़ादा काम करने वाली जनसख्या 30 से काम उम्र की पर फिर भी 150 साल पुरानी सोच वाले 75 साल के लीडर्स की सुनते हैं।
जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में एक पोस्ट लिखा है। वीर दास के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हास्य कलाकार वीर दास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास ने ट्विटर पर एक नोट शेयर कर कहा कि उनका इरादा यह याद दिलाने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है।
ऐडवोकेट आशुतोष जे दुबे, बॉम्बे हाई कोर्ट में एक कानूनी वकील और भाजपा-महाराष्ट्र के कानूनी सलाहकार ने अपने ट्विटर पर कमीडियन के खिलाफ शिकायत खिलाफ दायर किया है। उन्होंने इस शिकायत की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने वीर दास इंडियन कमीडियन के खिलाफ सीपी मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि को खराब करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जो भड़काऊ है। उन्होंने जान बूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए।’
पोस्ट में उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।