90 के दशक की अदाकारा महिमा चौधरी ने अजय देवगन के साथ अपने अफेयर को लेकर एक इंटरव्यू में खुल कर बात की। उन्होंने कहा की अजय एक बहुत ही अच्छे निर्माता हैं और उन्होंने महिमा की बहुत मदद की थी। अजय बहुत ही सपोर्टिंग हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की अपनी फिंल्मों के अलावा अपने अफेयर्स को लेकर भी बहुत चर्चा में रहते हैं। रवीना से कंगना तक सभी के साथ अजय का नाम जोड़ा जा चूका है। अब एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अजय देवगन के साथ अफेयर को लेकर एक खुलासा किया है। जी हाँ, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन से चल रही अफेयर की खबरों के बारे में भी अभिनेत्री ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।इस एक्सीडेंट में महिमा के चहेरे में एक कांच का टुकड़ा लग गया था। महिमा के चेहरे पर निशान पड़ गया था जिसके लिए लोग उन्हें “स्कारफेस” कहते थे। जब वो इस चोट से उभर रहीं थीं तब अजय ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। अजय देवगन ने महिमा का हर तरह से सपोर्ट किया था और बहुत मदद भी की थी। ऐसे में अजय देवगन जो की फिल्म के प्रोडूसर भी थे, ने एक्ट्रेस का पूरा साथ दिया और काफी मदद भी की। महिमा ने कहा की ‘मुझे याद है इसके बाद निर्देशक ने सभी को यह बताया कि अजय देवगन मुझसे प्यार करते हैं। मैगजीन में अजय देवगन और मेरे अफेयर की अफवाहें छपी थीं। महिमा ने बताया था की वो उस वक़्त डिप्रेशन से गुज़र रहीं थीं। उनकी माँ की तबियत ख़राब थी और कुछ ही समय पहले महिमा की शादी नाकाम हुई थी। ऐसे में इन ख़बरों से उनकी स्थिति और ख़राब हो गयी थी। महिमा ने कहा, “इसने मुझे और असहज बना दिया।” महिमा अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहती हैं, वह बहुत अच्छे निर्माता हैं। उन्होंने उनके इलाज कराने में मदद की थी।