सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की एनसीबी तैयारी कर रही है। एनसीबी के लिए आर्यन का मामला महज़ ड्रग्स का मामला नहीं रहा है बल्कि यह मामला अब उसके लिए प्रेस्टीज इश्यू का मामला बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनके ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती देने पर विचार कर रही है। दरअसल 28 अक्टूबर को आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ज़मानत दी थी। 23 साल के आर्यन को NCB ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राश की दो जमानत पर रिहाई का आदेश दिया गया था।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बैकफुट पर आना पड़ा और अंतत: उनसे यह केस वापस ले लिया गया। फिर इस मामले में रिश्वत की बात सामने आई। जिस तरह से एनसीबी की टीम मेमबर ने ही ब्यूरो को कटघरे में इस तरह से खड़ा किया कि वह बचाव की मुद्रा में आ गया। उसके चलते एनसीबी को बॉम्बे हाई कोर्ट से फटकार कहानी पड़ी। लेकिन समीर वानखेड़े अब भी आर्यन खान का पीछा नहीं छोड़ना चाहते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट की तय शर्तों के अनुसार आर्यन ने एनडीपीएस अदालत में अपना पासपोर्ट भी जमा किया था। साथ ही उन्हें विशेष अदालत से अनुमति लिए बिना भारत छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है।
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिरौती के लिए ‘अगवा’ करने की साजिश में शामिल थे। मलिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भाजपा की युवा शाखा के मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय इस साजिश के ‘मास्टरमाइंड’ थे।