वक़्त आगे बढ़ता है चीज़े और सोच बदलती हैं, लेकिन आज के समाज का हाल ये होगया है कि वक़्त के साथ हम और पीछे जा रहे हैं। इस समाज की सोच और ज़ादा पूरी होती जा रही है। जाती धरम के नाम पर भेद भाव किस हद तक बढ़ गया है इसका एक ताज़ा उदाहरण सामने आया है। मध्य प्रदेश के बैतुल जिले में एक युवती ने दलित युवक से लव मैरिज कर ली। और परिवार के लिए ये इतना बड़ा पाप होगया कि लड़की का शुद्दिकरण करवाने की ठान ली। पिता ने बेटी का नर्मदा में स्नान कराकर शुद्धिकरण कराया। उसके बाल काटे और झूठन खिलाई। इतना ही नहीं अब पिता और पूरा परिवार को लड़की को ऑनर किलिंग का डर भी दिखा रहे हैं। लड़की ने पति के साथ थाने जाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है. मामला जिले के चोपाना थाना इलाके का है. लड़की ने महिला सेल की प्रभारी DSP पल्लवी गौर से भी मिलने की कोशशि की है।
मामला जिले के चोपाना थाना क्षेत्र का है. साक्षी यादव नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। पिछले साल उसने 27 साल के अमित अहिरवार से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. साक्षी की शादी के बारे में उसके पिता को जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने साक्षी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। साक्षी ने बताया,“11 मार्च 2020 को मैंने शादी की थी. 4 जनवरी 2021 को मैंने इसके बारे में अपने पिता को भी बात दिया था. इसके बाद मेरे पिता मुझसे कई बार मिले, फिर भी उन्होंने चोपाना थाने में मेरे गायब होने की FIR करवा दी। ”
युवती ने बताया कि 18 अगस्त को पिता उसे लेकर नर्मदा नदी पर गए. वहां पहले से ही कुछ लोग खड़े थे. पिता ने वहीं अर्धनग्न हालत में उसका शुद्धिकरण करवाया. नदी में डुबकी लगवाई, जूठी पूड़ी खिलवाई, बाल कटवाए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए. लड़की का कहना है कि घरवाले अब उसके पति को तलाक देकर अपनी जाती के लड़के से शादी करने का दबाव बना रहे हैं। युवती ने इस मामले में पुलिस पर भी उसके पिता से मिले होने का आरोप लगाया है, जबकि उसके पति ने उनकी ऑनर किलिंग करवाए जाने की आशंका जताई है। साक्षी का कहना है की उसको लगातार धमकिया मिल रही है और ये उसके मामा ही कर रहा है।
हालाँकि पुलिस ने शनिवार, 29 अक्टूबर को साक्षी के पिता और तीन रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी के लिए दण्ड) समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन इस तरह के तरह के मामले नए नहीं हैं अभी कुछ दिन पहले एक पुरे दलित परिवार की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था क्युकी उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर लिया था। एक समाज के तौर पर हमे ये सोचना पड़ेगा कि हम अपने समझ को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं।