मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद में संतोष पांडे नाम के एक शख्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दबंगों के हाथ में पाइप सरीखे डंडे हैं. वे वो पीड़ित को पीटने के बाद जूता सिर-माथे पर लगाने का हुक्म देते हैं और थूक चाटने के लिए मजबूर करते नजर आते हैं। इस मामले में आरोपी नागौद से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका शशांक सिंह है। आरोपी पीड़ित को घर में घुसकर गोली मारने की भी धमकी दे रहा है। इस मामले में शिकायत करने पर पहले तो पुलिस ने इसे संज्ञेय माना ही नहीं। पुलिस अधीक्षक (SP) के दखल देने पर मामला दर्ज हुआ है और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। नागौद के बंटी चौराहे पर शशांक सिंह ने अपने साथी सुजीत सिंह के साथ मिलकर संतोष पांडेय नाम के युवक के साथ मारपीट की थी। दोनों ने युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा। उसके बाद उसे थूक कर चाटने को कहा। डरा-सहमा संतोष जान के डर से सब कुछ करता रहा। इसके बाद आरोपी उसे गाड़ी में भरकर अन्य जगह ले गए। जहां फिर से उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट की वजह कर्ज बताई जा रही है। संतोष ने शशांक से कुछ रुपए उधार लिए थे, लेकिन लौटा नहीं पा रहा था।
पीड़ित ने अपने अपहरण और गंभीर मारपीट जैसे मामले की शिकायत नागौद थाने में की। पुलिस ने कागजी खानापूर्ति करते हुए एनसीआर काटकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित युवक स्वस्थ होकर मामले की शिकायत करने सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उसने एडिशनल एसपी को आवेदन दिया है। पुलिस अधीक्षक सतना ने बताया कि आरोपी शशांक बघेल और उसके तीन साथियों के खिलाफ थाना नागोद में धारा 365 ,386,341,294,323,500,506 ,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उन पर दस-दस हजार रुपये का नगद इनाम भी घोषित किया गया था। देर रात मामले के मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल एवं उसके साथी विनय सिंह को सीधी जिले से पुलिस हिरासत में लिया गया।
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनके कपड़े उतरवाए, जिसके बाद उनका ये फोटो बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर लोगो ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी रखी है। एक यूज़र ने कहा- ”पहली घटना गलत थी तो दूसरी भी। यूके में, सभी कानून एजेंट कानून के तहत काम करते हैं। वे अपने अपराध को सही ठहराने के लिए आरोपी की आधी नग्न तस्वीर नहीं दिखा सकते।”
दूसरे यूज़र ने कहा-
”दोनों हाथों से एक कमज़ोर को पीट कर उसको बेइज़्ज़त करने वाला, 2 दिन बाद उन्हीं दोनों हाथों से अपने ही इज़्ज़त को ना बचा सका।”
थर्ड यूज़र ने कहा-
”अगर अफगानिस्तान में तालिबान है, तो भारत में हिंदू वाहिनी, करणी सेना, विहिप, बजरंग दल आदि हैं।
हिंदुत्व गिरोह तालिबान के कॉउंटरपार्ट्स हैं।”