उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक सनसनीकेस मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक रीजनल ऑफिस में ऑफिसर रैंक पर तैनात श्रद्धा गुप्ता ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौका-ए-वारदात से पुलिस को युवती का एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवती ने लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी, फैजाबाद के एक पुलिस अधिकारी समेत अपने पूर्व मंगेतर का नाम लिखा है। जिसके चलते ये मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है। आईपीएस अधिकारी समेत 3 पुलिस वालों का नाम एक लड़की के सुसाइड नोट में आना हैरान करने वाला है।
उन्होंने सुसाइड नोट में आइपीएस अधिकारी आशीष तिवारी समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुइसाइड नोट मे आरोपितों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया गया है। बता दें कि जिस लड़की ने सुसाइड किया है वो लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली थी और वह अभी अयोध्या में उसकी पोस्टिंग थी। श्रद्धा पिछले पांच साल से अयोध्या के पंजाब नेशनल बैंक में काम कर रही थीं। श्रद्धा गुप्ता ने शनिवार को अपने किराये के घर में दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। माता-पिता के नाम लिखे गए महज तीन लाइन के इस सुसाइड नोट में श्रद्धा नें इन तीनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। साथ ही अपने माता-पिता से अपने इस कदम के लिए माफी मांगी है। श्रद्धा ने सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए आईपीएस अफसर आशीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल रावत और विवेक गुप्ता को जिम्मेदार हैं।
दरअसल जब कोतवाली नगर के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के खवासपुरा की पीएनबी शाखा की अधिकारी श्रद्धा गुप्ता को शुक्रवार की रात परिवार के लोगों ने फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। शनिवार को सुबह भी जब उसका फोन नहीं उठा तो मकान मालिक को उसके घर वालों ने उसका हाल जानने को कहा।मकान मालिक ने जब ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने ऊपर लगी खिड़की से झांककर देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई दिखी। मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी।हलकी एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि स्वजनों के अनुसार, जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है, उनमें से एक युवक के साथ श्रद्धा की शादी तय हुई थी, जो बाद में टूट गई थी। ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। सुसाइड नोट में, जो नाम सामने आए हैं वह भी जांच की जाएगी
अब मामले के तूल पकड़ते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उप्र में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है। इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है। इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो।