मध्य प्रदेश में बदमाशों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे देखते ही एक लड़की रोने लगी। दरअसल इस लड़की के सामने दो बदमाशों ने एक गयम ट्रेनर को गोलियों से भून दिया। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है, जहाँ मॉर्निंग वॉक के दौरान एक जिम मालिक पर दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के दौरान जिम ट्रेनर को 4-5 गोलियां मारीं गईं। इस घटना में गोली मारने के बाद एक हमलावर कुछ देर बाद दोबारा आता है और फिर से फायरिंग करता है ताकि जिम ट्रेनर किसी भी तरह से जिंदा ना रह सके। 2 दिसंबर की सुबह जब ये घटना हुई तब डॉगी के साथ एक लड़की भी मॉर्निंग वॉक कर रही थी. ये घटना उस लड़की की आंखों के सामने हुई. जिसे देखकर वो इतना डर गई कि वही रोने लगी। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आप भी एक बार ये वीडियो देख लीजिये।
वीडियो में दो बदमाश पीछे से आकर ट्रेनर को गोली मर देते हैं और वह से भाग निकलते हैं। इस दौरन एक लड़की भी वीडियो में नज़र आ रही है, उसके सामने ही ये पूरी घटना हुई। हालाँकि पुलिस इस घटना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना में जिस जिम ट्रेनर व मालिक की मौत हुई है उसका नाम राम कुमार उर्फ पप्पू है।
पुलिस ने बताया कि पप्पू जिम ट्रेनर थे और आनंद नगर एरिया में रहते थे. सुबह वो रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करते हुए जिम जा रहे थे. जब वो पैदल जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए दो बदमाश वहां टहल रहे थे. मौका मिलते ही दोनों बदमाश अचानक उनके पीछे से आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि राम कुमार पर 4-5 राउंड फायरिंग की गई है. जब ये घटना हुई तब वहां से पास में ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. उस कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है . फिलहाल, पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश बुलेट बाइक से आए थे. बदमाशों की कुल संख्या 4 बताई जा रही है. हालांकि, गोली मारने के दौरान 2 बदमाश ही सीसीटीवी में दिखे. फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले पर कार्यवाही कर रही है।