इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर कंगना रनौत ने कहा की ऐसे पहने फटी जीन्स। कंगना अक्सर ही हर मुद्दे पे अपनी राइ रखती हुईं नज़र आती है। उत्तराखंड कम की बोली हुई बात , जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग है। हर बात में बढ़ चढ़ कर बोलने की आदत तो कंगना की है ही, तो सी एम तीरथ सिंह रावत के बयान- ” फटी जीन्स पहनने वाली औरतें अपने बच्चों को क्या परवरिश देंगी” , पर कुछ ख़ास ही ट्वीट किया है। कंगना अपने ट्वीट्स की वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सीज में रहती हैं , मगर इस बार कंगना ने लोगों को फैशन सेंस का ज्ञान दिया है।
हर मुद्दे पर अपनी राय देनी वाली कंगना ने उत्तराखंड सी एम मामले पर भी अपनी राय रखी , लेकिन उनकी ये राय सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही। बात ये हुई की कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए कहा,” अगर आप रिप्पड जीन्स पेहेनना चाहते हैं तो इस तरह से पहने। । मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशेंट को ध्यान में रखें जैसे इन तस्वीरों में नज़र आ रही है ताकि ये आपकी स्टाइल लगे न की ये आपकी भिखारियों वाली हालत दर्शाये , जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ही न मिले हो।” क्या कंगना यहाँ अपने आप को नया स्टाइल आइकॉन बताना चाह रही हैं , या लोगों को बताना चाह रही हैं का फैशन सेंस इम्प्रूव करने का बीड़ा उठा रहीं हैं ?अब ऐसे कटाक्ष शब्द तो लोगों को बुरे लगेंगे ही। उनके इस ट्वीट को काफी शेयर और रीट्वीट किया जा रहा है। कई लोगों को उनकी ये बात पसंद आ रही है तो कई लोगों को ये बात बुरी लगी है। इस ट्वीट के लिए कंगना को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।