अपनी कंट्रोवर्सिअल ट्वीट्स की वजह से बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर बढ़ चढ़ कर बोलने के लिए लाइमलाइट में आ आगयीं हैं। आपको बता दें की हाल ही में बॉलीवुड की ये तेज़ तर्रार अभिनेत्री सध्गुरु से जुड़ गयीं हैं।ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सध्गुरु ने मंदिरों को सरकार मुक्त करने की अपील की है जिसमें कंगना उनके साथ खड़ी हुई है। कंगना ने अपने ट्विटर पर #FreeHinduTemples और #FreeTNTTemples को सपोर्ट देते हुए कहा की हिन्दुओ का शोषण, दमन, और प्रतारणा ख़तम करने की ज़रुरत है और सबसे पुरातन सभ्यता की धीमी हत्या को रोकने की है ज़रुरत।
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म द बिग बुल की रिलीज़ डेट सामने आ गयी है। ये फिल्म ott प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वी आई पी पर 8 मार्च को रिलीज़ होग। पिछले साल आने वाली इस मूवी का सबको बेसब्री से इंतज़ार था। इस मूवी में अभिषेक बच्चन बतौर लीड रोले निभाते हुए नज़र आएंगे। आपको बता दें के इस फिल्म के निर्माता सुपरस्टार अजय देवगन है, और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये इसके टीज़र को प्रमोट किया है। जी हाँ फिल्म का ट्रेलर आ चूका है जिसमें शुरुआत में अजय देवगन का एक दुमदार वॉइसओवर है। ये फिल्म रियल एस्टेट के ब्रोकर हर्षद मेहता की ज़िन्दगी की एक झलक पेश करती है। पिछले साल रिलीज़ सीरीज के फॉर्मेट में आये the 1992 स्कैम के बाद ये कांसेप्ट नया तो नहीं कहा जा सकता मगर फंस को अभिषेक बच्चन की एक्टिंग देखने का इंतज़ार रहेगा। देखना ये है की ये फिल्म लोगों के दिलो में अपनी जगह बना पाएगी या नही।