इंडियन क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर मुसीबत में फस गए हैं। और वजह है पंड्या की दो महंगी घड़ी, 5 लाख की घड़ी ! दरअसल बीती 14 नवंबर को हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप खेल कर यूएई से वापस भारत लौटे. लौटते समय जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनके सामान की जांच की. इस दौरान उनके पास से 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां मिलीं. जब हार्दिक से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई सही सा जवाब नहीं दे पाए. उनके पास इन घड़ियों से जुड़ा कोई बिल भी नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद कस्टम विभाग ने इन घड़ियों को अपने कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी है.
कस्टम विभाग ने अपनी जांच में कहा “कस्टम विभाग ने रविवार देर रात (14 नवंबर) को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की दो कलाई घड़ियां जब्त की हैं जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. यह तब हुआ जब वे दुबई से लौट रहे थे. क्रिकेटर के पास कथित तौर पर घड़ियों के बिल की रसीद नहीं थी।”
वहीं हार्दिक पंड्या अपने ऊपर लग रहे आरोप को सीधे तौर पर गलत बता रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है “15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया. मैंने दुबई से लाए गए सभी आइटम उन्हें दिखाए और कस्टम ड्यूटी भरी. सोशल मीडिया पर गलत तरह से चीजों को फैलाया जा रहा है, मैं इन सभी चीजों के बारे में सही बात बताना चाहता हूं। “दुबई से मैंने जो सामान खरीदा था, वापसी के दौरान मैंने खुद ही उनकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी जरुरी कागज मांगे हैं, जो हम दे रहे हैं। कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहा है, जो मैं भरने को तैयार हूं। साथ ही घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है, ना कि 5 करोड़ रुपए, जैसे कि कयास लगाए जा रहे हैं.” हैंकि उन्होंने ये साफ़ करदिअ है कि वो कानून का सम्मान करते हैं और सभी एजेंसिओं का सामना करने के लिए तैयार है।
बता दें कि पंड्या अक्सर न्यूज़ में बने रहते हैं , इससे पहले वो कॉफी विथ कारन शो के दौरन कॉट्रोवर्सी में फास गए थे जब उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ आपत्तिजनक कमेंट कर दिए थे तब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे उनका ये वीडियो आप भी देख लीजिये। इसके बाद उन्हें मैच से ससपेंड कर दिया गया था। हार्दिक पांड्या यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे. वे पांच मैचों की तीन पारियों में 69 उनहत्तर रन ही बना सके. खराब फॉर्म के चलते ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है.