पिछले 84 दिन से ज़्यादा चल रहे किसान आंदोलन में अब सर्दियो के बाद अब गर्मियो से निपटने के लिए तैयारी सभी तरह की तैयारिया की जा रही हैं। दिल्ली के बॉर्डर पर किसान अब बेतहाशा गर्मी से निपटने के लिए कूलर और एसी तक लगा रहे हैं। और साथ ही 120 लम्बा टेंट भी लगाया जा रहा हैं और इसके आलावा एसी ट्रॉलिया भी लाई गई हैं, ताकि किसानो को तप्ती धूप में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
किसान नेता राकेश टिकैत जहां पर मीडिया से बातचीत करते है वहा पर पहले ही पंखे लगाये जा चुके हैं। बदलती रणनीति के तहत कुछ किसानो ने अपने टेंट हटाने शुरू कर दिए है उनका कहना हैं कि अब वह अपने गांव वापस जायेगे तो उनके गांव से उनकी जगह लेने उनके ही गांव के दूसरे लोग आ जायेगे। साथ ही एक काउंटर लगा कर सभी किसानो को सोशल मीडिया से जोड़ जायेगा और सभी किसानो के सोशल मीडिया पर सभी के एकाउंट भी बनाए जायेगे।
किसान तीनो कृषि कानूनो को रद्द कराने की मांग़ को लेकर पिछले 84 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है सर्दियो ख़त्म होने के बाद अब किसान गर्मियो की तैयारी में जुट गये है, सभी किसान नेता पहले ही बोल चुके है कि वो तीनो कृषि कानून रद्द कराये बैगेर यहा से नही जायेगे।