असम के करीमगंज में लावारिस कार में ईवीएम मिलने के मामले पर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है | असम विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। मतदान समाप्त होने के बाद एक सनसनीखेज खबर आ रही है। असम की पत्थराखंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निर्वतमान विधायक सह प्रत्याशी कृष्णनेंदु पॉल की गाड़ी से ईवीएम बरामद होने की खबर है।
असम के जाने माने पत्रकार अतानु भुयान ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, उस में साफ तौर ईवीएम मशीनें दिखाई दे रही हैं। सफेद रंग की यह महिंद्रा बोलेरो गाड़ी है। गाड़ी का नंबर एएस 10 बी 0022 है। दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी पत्थराखंडी के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक कृष्णनेंदु पॉल की है। पथराखंडी विधानसभा क्षेत्र असम के करीमगंज इलाके एवं करीमगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस इलाके में दूसरे चरण में यानी 1 अप्रैल को मतदान होना था।
इस घटना पर चुनाव आयोग ने भाजपा से जवाब मांगा है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े चार अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा सस्पेंड भी कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ट्वीट कर लिखा- जैसे पहले बूथ कैप्चर किए जाते थे, वैसे अब ईवीएम लूटकर, EVM कैप्चर करके ही बीजेपी चुनाव जीत सकती है, उसके पास यही एकमात्र तरीका है। और यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है, लोकतंत्र के लिए ये बुरा दिन है।