19 मार्च , फ्राइडे को जॉन अब्राहम स्टार्रर फिल्म मुंबई सागा थिएटर्स में रिलीज़ हुई। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था।
मुंबई सागा एक ऐसी फिल्म मानी जा रही है जिसपर बॉलीवुड का प्रेजेंट और फ्यूचर दोनों ही निर्भर है। जॉन की माने तो ये फिल्म बॉलीवुड के खोये हुए हेरोइस्म को वापस लाने की एक कोशिश थी। इस फिल्म के ज़रिये जॉन फैंस को एक बार फिर याद दिलाना चाहते थे की हेरोइस्म आखिर होता क्या है।
उससे पहले आपको बता दें की फिल्म को iMDb की 7/10 रेटिंग मिली है वहीँ ऑडियंस की रेटिंग 4। 4 है। बुक माय शो पर फिल्म को 4 स्टार की रेटिंग मिली है वहीँ क्रिटिक रेटिंग 3/5 गयी है। ndtv डॉट कॉम ने फिल्म को 2 स्टार की रेटिंग दी है वहीँ फिल्मी बीट ने फिल्म 2.5 स्टार रेटिंग दी है।
मुंबई सागा एक गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म है। हीरो वर्सेज विलेन वाली कहानी की फिल्में तो आपने बहुत देखि होंगी जहाँ एक हीरो कई गुंडों को मार कर सबको दिलो पर राज करता है, जी नहीं मुंबई सागा इस कांसेप्ट पर नहीं बानी है , बल्कि हीरो वर्सेज हीरो के कांसेप्ट पर बनी है। इस फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो कास्ट काफी दमदार थी। फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता हैं। यहाँ आपको लीड में जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाश्मी थे। इस फिल्म में रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर जैसे सितारों ने ज़बरदस्त काम किया है। काजल अग्रवाल अकेली अभिनेत्री थीं। फिल्म में अमोल गुप्ते और महेश मांजरेकर जैसे अभिनेताओं ने बहुत ही बेहतरीन तरह से नेगेटिव रोले निब्भया है। फिल्म में सुनील शेट्टी के कैमियो ने कमाल कर दिया है। इससे पता चलता है की बॉलीवुड में हमारे डेंजर एना की वापसी हो चुकी है। फिल्म में गुलशन ग्रोवर , जैकी श्रॉफ जैसे बड़े और कमाल के कलाकारों का काम देखने को मिलेगा।
मुंबई सागा पॉवरपैक एक्शन और ज़बरदस्त डायलॉग्स से भरपूर है। जहाँ एक तरफ जॉन अब्राहम अमात्या राओ नाम के एक गैंगस्टर का रोले निभाते हुए नज़र आये हैं तो वहीँ इमरान हाश्मी एक सुपरकॉप के रोल में नज़र आये हैं जो देश से गुंडे मवालियों का सफाया करना चाहते हैं। स्टोरी की बात करें तो ये फिल्म अमत्या राओ नाम के एक गैंगस्टर की ज़िन्दगी पर है। सुनने में आया है की ये कुछ सच्ची घटनाओ पे है। अमात्या राओ यानि जॉन अब्राहम एक बेहद खतरनाक गैंगस्टर हैं जो किसी को भी कहीं से उठा लेता है और किसी को कहीं भी ठोक देता है।अब कोई माँ के पेट से तो राक्षस बनके पैदा होता नहीं , तो ये फिल्म पर्सनल और प्रोफ़ेस्सशनल दोनों ही पॉइंट ऑफ़ व्यूज से दिखाएगी की कैसे एक इंसान शैतान बना। वहीँ विजय द सुपरकॉप यानि इमरान हाश्मी अंडरवर्ल्ड की दुनिया में सिर्फ गुंडे मवालियों का सफाया करने के लिए उतरता है। जहाँ जॉन अपने दुश्मनो की हड्डी पसलियां तोड़ते नज़र आते हैं वहीँ इमरान आँखों में गुस्सा लेकर भारी भरकम डायलॉग्स बोलते हुए नज़र आये हैं। दर्शको को फिल्म में भरपूर और मज़ेदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे पर स्टोरी के मामले में ये थोड़ी कच्ची है। शूटआउट ऐट वडाला और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी स्टोरी यहाँ आपको नहीं मिलेगी मगर हाँ एक्शन, मारधाड़ , डायलाग बाज़ी बहुत ही ज़बरदस्त है । तो अगर आप एक्शन और डायलॉग्स के लिए फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है पर वहीँ अगर आप कहानी में ज़यादा दिलचस्पी लेते हैं तो आपको थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है। काजल अग्रवाल फिल्म में अकेली फीमेल एक्ट्रेस हैं फिल्म में जिनकी भोली,मासूम पर खतरनाक बातों पर दिल आ जाएगा।
इसके अलावा फिल्म में हनी सिंह का एक ज़बरदस्त गाना है जो आपके पैसे वसूल कर देगा और एक मज़ेदार एक्सपीरियंस देगा।
मुंबई सागा पुरानी कहानी पर बेस्ड एक नयी फिल्म है। लॉजिक के मामले में थोड़ी कमज़ोर पर फुल ऑन एंटरटेनमेंट। जॉन इसे एक हीरोइक एक्सपीरियंस देने वाली मूवी बनाना चाहते थे तो वो बेशक वो इस चीज़ में कामयाब हुए हैं , साथ ही वो अपने फैंस कॉम बड़े परदे का एक बढ़िया एक्सपीरियंस देना चाहते थे तो इसमें भी वो सफल हुए और एंटरटेनमेंट की बात करें तो ये फिल्म के धमाकेदार पैकेज है जिसमें एक्शन , ड्रामा , रोमांस , दिआलोगेबाज़ी, ज़बरदस्त एक्टिंग, सब देखने को मिलेगा। कहते हैं की किसी फिल्म को उसके पंचेस और पावर पैक्ड डायलॉग्स के लिए याद रखा जाता है तो हम आपको बता दें की ये फिल्म आपको याद रहेगी।