BMC ने गौहर खान के खिलाफ covid नियमो क पालन न करने के लिए केस दर्ज करवाया है। इसके बाद FWICE ने भी गौहर खान के खिलाफ 2 महीने का नॉन कोऑपरेशन नोटिस जारी किया है। पहले कुछ समय के लिए चुप्पी साधने के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे लिखा – सब्र और शुक्र। सच हमेशा ही जीतेगा। आपको बता दें की पिछले दिनों गौहर खान की covid टेस्ट में एक बार पॉजिटिव और एक बार नेगेटिव पायी गयीं। क्या सच है और क्या नहीं इसका फैसला तो आगे की बाते खुलने के बाद ही होगा। बात जो भी हो हम गौहर के स्वस्थ होने की कामना करते है।
अच्छी कामना हो और सोनू सूद का नाम न आये ऐसा भला कैसे हो सकता है? अपने नए app को लेकर चर्चा में बने सोनू सूद ने एक फैन को दिया बहुत ही मज़ेदार रिएक्शन। lockdown में अपने अच्छे कामो को लेके चर्चा में बने सोनू सूद के पास देश भर से predial बिल और स्कूल फीस भरने की रिक्वेस्ट आने लगीं। ऐसे में एक महाशय ने अभिनेता से शादी करने की मांग की तो इसपर अभिनेता ने कहा की – मैं मंत्र भी पढ़ दूंगा बस आप लड़की ढूंढ़ने का कष्ट कर ले।
राखी सावंत ने सलमान खान और सोहैल खान को देवदूत बताया। जी हाँ , राखी स्वांत द्वारा सलमान खान और सोहेल खान को अपने गॉड ब्रदर्स बताने की बात सामने आयी हैैं। बात ये हुई की सलमान खान और सोहेल खान ने राखी सावंत की माता जी का इलाज कराया और बात को सार्वजनिक करने से भी मना किया। इसी वजह से राखी ने खान ब्रदर्स को देवदूत बताया।राखी ने कहा की सलमान और सोहेल ने उनकी माँ की बीमारी के समय में भावनात्मक और आर्थिक रूप से राखी की मदद की। राखी ने कहा की सलमान और सोहेल ने हमेशा राखी की मदद की है और वो खान ब्रदर्स को गॉड ब्रदर्स बताया है । राखी का कहना है की सलमान भाई के होते हुए कुछ गलत हो ही नहीं सकता । राखी ने ये भी कहा की उनके और भी दोस्त जैसे की कश्मीरा शाह ने भी आगे बढ़ कर उनकी मदद की ।