सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस मामले की जांच अभी भी जारी है. इस केस की जांच के दौरान ड्रग्स कनेक्शन का मामला भी सामने आया था और आज यानि 5 मार्च को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दिया है. नसीबी के अधिकारी खुद चार्जशीट दाखिल करने कोर्ट पहुंच गए है.
करीब 30,000 पन्नों की यह चार्जशीट है. बता दे, की यह पहेली चार्जशीट दाखिल हुई है ड्रग्स केस मामले में. सुशांत सुसाइड केस की जांच के दौरान ईडी को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थी और उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वो चैट एनसीबी को सौंप दिया था. जिसके बाद ही ड्रग्स कनेक्शन मामला सामने आया और एनसीबी की एंट्री हुई और फिर करवाई शुरू की गयी.
अभी तक जो जानकरी सामने आयी है, उसके मुताबिक एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत कुल 33 लोगों के नाम शामिल है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के अलावा इसमें कई ड्रग पेडलर्स के नाम शामिल है और इनमें से अधिकतर ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने जांच के दौरान गिरफ्तार भी किया था.
यह भी पढ़े: TAAPSEE PANNU और ANURAG KASHYAP पर, 650 करोड़ की हेराफेरी का मामला