जिस दिन से Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में आया हैं उस दिन से चाहे सेलेब्स हो या फिर आम इंसान हर कोई बस इसी को लेकर वीडियो और मीम्स शेयर करने में लगे हुए है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), रणदीप हुड्डा और दूसरे कई स्टार भी Pawri Ho Rahi Hai से जुड़े वीडियो और मीम्स शेयर कर चुके हैं. अब इरफान खान के बेटे बाबिल ने भी एक शेयर किया है.
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फैन्स के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. Pawri Ho Rahi Hai को लेकर बाबिल खान ने भी अपने पिता पर बने एक मीम्स को शेयर किया है.
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता इरफान खान की फिल्म कारवां के कुछ सीन को एक साथ मिलाकर एक कोलार्ज बनाकर और उसे एडिट करके मीम बनाया. इस मीम में इरफान के साथ उनके कारवां के को- स्टार दुलकर सलमान और मिथिला पालकर भी साथ में नजर आ रहे हैं. साथ ही मीम शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा- ”मतलब हंसते-हंसते डाल दिया बस”.
आपको बताते चले कि एक्टर इरफान खान का साल 2020 में निधन हो गया. उन्हें आखिरी बार होमी अदजानिया की फिल्म आंग्रेज़ी मीडियम में देखा गया था. हालांकि, उनकी एक और फिल्म द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.