देश में लगातार पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं. आसमान छूती कीमतो को लेकर देश मे विरोध भी हो रहा है. उधर, यूपी के मुजफ्फनगर जिले में तेल की कीमतों को लेकर अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया गया. तेल के बढ़ती कीमतों से नाराज एक शख्स ने अपनी बाइक को पेड़ पर टांग दिया.
रोहाना गांव में हुए इस अनोखे प्रदर्शन को देखने लोगों की भीड़ भी लगी रही. दरअसल, रविवार को किसान राहुल ने पेट्रोल के बढ़ते दामों से नाराज होकर अपनी बाइक को पेड़ से लटका दिया. राहुल ने बताया कि रोजाना तेल की कीमतों में इजाफा से वो नाराज है. राहुल ने कहा कि किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. आखिर किसान वाहन कैसे चलायेगा.
एक तरफ जहाँ पहले ही सरकार कृषि कानून को लेकर देश के किसानो क विरोध झेल रही हैं तो वही दूसरी तरफ पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतो को लेकर अब जनता के अक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा हैं.